तिपान नदी से अवैध परिवहन करते 3 ट्रेक्टर पकडाये, खनिज विभाग ने की कार्यवाही

0

Ajay Namdev- 7610528622

अनूपपुर। विगत कई दिनों से तहसील जैतहरी अंतर्गत ग्राम गोबरी में तिपान नदी से खनिज रेत के अवैध उत्खनन तथा परिवहन की शिकायतें प्राप्त हो रहीं थी। ततसंबंध में कलेक्टर के निर्देशानुसार तथा उप संचालक खनिज प्रशासन के मार्गदर्शन में गुरूवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तिपान नदी में अवैध परिवहन में संलिप्त 3 वाहनों ट्रेक्टर को पकडा गया। जिसमें एमपी18एए4232, एमपी65एए0715, ट्रैक्टर स्वराज इंज.क्र.331008/एसडब्लूजी02289 व इसी प्रकार एक वाहन ट्रेक्टर एमपी 65एए 0731 को खनिज उत्पाद गिट्टी के अवैध परिवहन के दौरान पकडा गया। पकडे गए वाहन चालकों के पास परिवहन के संबंध में किसी भी प्रकार का वैध प्राधिकार अथवा दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। सभी वाहनों को थाना जैतहरी में शासकीय अभिरक्षा में रखा गया है। सभी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य तथा सुरेंद्र पटले द्वारा किया गया। इसमें होमगार्ड मुन्ना मरावी, हरि सिंह तथा संभर सिंह का भी सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *