दो ओवरलोड वाहनों को चचाई पुलिस ने किया जप्त

0

Ajay Namdev- 7610528622

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा चलाए जा रहे बेलगाम एवं ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध   कार्रवाई के अभियान में एसडीओपी अनूपपुर के दिशा निर्देश एवं थाना प्रभारी चचाई के मार्गदर्शन पर दिनांक 9 जनवरी को वाहन ट्रक क्रमांक एमपी 09 एच जी 0815 का चालक अजय सिंह एवं एमपी 17 एच एच 3343 का चालक विकास कुमार पांडे एमपीईबी पावर प्लांट चचाई तरफ से वाहन को खतरनाक तरीके से चलाते पाए जाने पर शारदा मंदिर के पास मेन रोड में रोक कर थाना स्टाफ सउनि औधवन, सउनि महिपाल प्रजापति, आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक रितेश सिंह, आरक्षक चालक अरविंद परमार के सहयोग से उक्त ट्रकों के चालकों से वाहन एवं वाहन में लोड किए गए एमपीईबी पावर प्लांट का स्क्रैप के दस्तावेज पेश करने वो कहने पर चालकों द्वारा कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न किया गया काफी पूछताछ प्रयास के बाद दस्तावेज पेश करने पर वाहन में पावर प्लांट के स्क्रैप ओवरलोड पाए जाने चालकों द्वारा वाहन खतरनाक तरीके से चलाने तथा जुर्माना ना भरने पर उक्त वाहनों को एमपी 09 एचजी 0815 एवं एमपी 17 एच एच 3343 के चालको क्रमशः अजय सिंह पिता रतन सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी ब्रहमपुरी कॉलोनी थाना भौरकुआं जिला इंदौर एवं विकास कुमार पांडे पिता अशोक और पांडे उम्र 28 वर्ष निवासी सड़वा थाना नागौद जिला सतना मध्य प्रदेश का कृत्य अपराध धारा 184, 179, 113/194 (1)(2) एमवाई एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से मौके पर उपस्थित पंचांनो के समक्ष पंचनामा तैयार किया जाकर उपरोक्त जप्त सुधा वाहनों को मुताबिक जप्ती पत्रक के मौके से जप्त कर थाना स्टाफ के थाना लाया जाकर सुरक्षार्थ थाना परिसर में खड़ा किया एवं अनावेदक ट्रक वाहन चालकों के विरुद्ध धारा184, 179, 113/194 (1)(2) एमवाई एक्ट का तैयार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed