पुलिस अधीक्षक ने लगाई पाठशाला @ बच्चों को बताये यातायात के नियम

0

सही जवाब देने वालों को ईनाम से नवाजा

(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। 30 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन यातायात जागरुकता के अंतर्गत कुमार सौरभ पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के गुडसेफर्ड कॉन्वेंट स्कूल पाण्डव नगर स्कूल में बच्चों को यातायात के प्रति बड़े ही रोचक ढंग से जागरूक किया गया, इनके द्वारा यातायात के विभिन्न संकेत जैसे आदेशात्मक चिन्ह, सेकेंतात्मक चिन्ह, एवं चेतावनी चिन्ह की विस्तृत जानकारी, रोड मार्किंग (सड़क पर चलने के नियम, ओवरटेकिंग के सिद्वांत, डार्क लाईन और ब्रेेक लाईन आदि की जानकारी) आदर्श चौराहा की जानकारी एवं चौराहे में चालक के कर्तव्य आदि को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया। इस दौरान विद्यार्थियों से यातायात से संबंधित पूछे गये, प्रश्नों का सही उत्तर देने पर उन्हें चौकलेट्स एवं गिफ्ट प्रदान किये गये। इस दौरान क्विज कॉम्पटीशन कराया गया जिसमें विद्यार्थीयों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और खूब ईनाम बटोरे।

छात्रों को किया जागरूक
पुलिस अधीक्षक ने विद्यालय में कहा कि यातायात सप्ताह आने वाले दिनों में समाप्त हो जायेगा, लेकिन वास्तविक रूप से यातायात वर्ष भर चलेगा, उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और दुपहिया चलाते समय हेलमेट लगाने व वाहन की गति सीमित रखने की समझाईश दी, सड़क पर वाहन चलाने के लिए जरूरी सलाह व समझाइश के साथ वाहन पंजीयन, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन बीमा आदि दस्तावेजों सहित होने वाले फायदे व नुकसानों की जानकारी देकर छात्रों को जागरूक किया।

शिक्षकों को किया सम्मानित
गुडसेफर्ड कॉन्वेंट स्कूल में विद्यार्थीयों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने एवं पुलिस विभाग को हमेशा सहयोग प्रदान करने स्कूल की प्राचार्या एवं सह प्राचार्या को पुलिस अधीक्षक द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया, इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री संध्या राय, निरीक्षक कोतवाली रावेन्द्र द्विवेदी, यातायात प्रभारी अभिनव राय, थाना यातायात से प्रधान आरक्षक रामरतन सिंह, आरक्षक विवेकानन्द, केशव धाकड़, मतीन खान एवं क्षेत्रीय लीडर ट्रेनर स्काउट एस. नंदन श्रीवास्तव कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

60 वाहनों का नि:शुल्क प्रदूषण माप
थाना यातायात में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन डॉ. आर.के. पटेल (ऑप्टोमेटिस्ट) द्वारा किया गया, जिसमें शहर के लगभग 70 चालकों का नेत्र परीक्षण कराया गया और प्रदूषण जांच शिविर लगाकर लगभग 60 वाहनों का नि:शुल्क प्रदूषण माप किया गया साथ ही शहर के इन्द्रा चौक एवं जयस्तंभ चौक में नुक्कड़-नाटक मंण्डली द्वारा लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्वेश्य से शहर के अधिक से अधिक लोगों का ध्यान आकर्षित कर उन्हें यातायात नियमों का अनिवार्य पालन कर जीवन को सुरक्षित रखने का संदेश दिया गया एवं यातायात नियमों से संबंधित जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न स्थानों में पम्पलेट्स बटवायी गई। इसी तारतम्य में जिला महिला समिति शासकीय स्कूल एवं कॉन्वेंट स्कूल के 3150 विद्यार्थीयों को यातायात की शिक्षा देकर उन्हें जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed