पुलिस ने अवैध कारोबार पर कसा शिकंजा
(विपिन शिवहरे+91 79871 71060)
घुनघुटी। चौकी क्षेत्र अंतर्गत बकेली, ममान, चौरी में जहां कोयला, रेत का अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा था, उसे चौकी प्रभारी ने अंकुश लगाते हुए अवैध कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित कर दी है, कुछ दिनों पूर्व अवैध कोयले से लदे वाहन को जब्त करते हुए ओदरी, बकेली, चौरी, मुनना नदी से जो अवैध रेत लोड कर वाहन पुलिस की आंखों में धूल झोखकर निकल जाया करते थे, उस पर दबिश देकर कार्यवाही करते हुए अवैध खनिज परिवहन करने वालों पर अंकुश लगाने में सफलता हासिल की है। वहीं चौकी प्रभारी का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध कार्याे को करने वाले लोगों को बख्सा नहीं जायेगा साथ ही किसी भी प्रकार का अवैध कृत्य क्षेत्र में संचालित नहीं होने दिया जायेगा।