बंद पुरानी खदान का मुहाने को चोरों ने किया ध्वस्त, मामला बंद अमलाई ओल्ड खदान का

0

Ajay Namdev- 7610528622

अनूपपुर। अमलाई सोहागपुर एरिया अंतर्गत 16 वर्ष पूर्व पुरानी अमलाई खदान को कालरी प्रबंधन द्वारा बंद करा दिया गया था कालरी द्वारा ईंट की दीवार से मुहाने को बंद करा दिया गया था, ताकि कोई भी व्यक्ति मुहाने के अंदर प्रवेश न कर सके, लेकिन असामाजिक तत्वों द्वारा वा कबाड़ चोरों द्वारा उक्त मुहाने को ध्वस्त कर दिया गया है। खबर है कि उक्त मुहाने से कबाडियों का जत्था अंदर प्रवेश करता है वा अंदर से कबाड़ के टुकड़ों को कबाड़ दुकानों में बेचा जाता है किंतु ना ही इस ओर कालरी प्रबंधन ध्यान देती है। चचाई थाना प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि कालरी प्रबंधन को सूचना देकर 1 माह पूर्व कहा गया था कि वे अपनी संपत्ति की सुरक्षा के लिए एहतियात बरतें अपने जान माल की सुरक्षा स्वयं करें। जिस तरह से बंद कालरी खदान में अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा प्रवेश किया जा रहा है व कालरी की संपत्ति को चुराया जा रहा है जिससे कभी भी दुर्घटना घट सकती है।

 इनका कहना है- आपके द्वारा जानकारी दी गई है। मैं निरीक्षण कर उक्त मुहाने को बंद कर आता हूं। राजेश चौधरीएरिया सुरक्षा अधिकारी, एसईसीएल सुहागपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed