बीच-बाजार दुकान में की तोड़-फोड़ व मारपीट

0

पीडि़त ने कोतवाली के बाद पुलिस अधीक्षक को सौंपी शिकायत

(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। संभागीय मुख्यालय के मुख्य सब्जी मण्डी के गंज रोड स्थित जनरल स्टोर पर दो युवकों द्वारा गाली-गलौज, मारपीट व दुकान में तोडफ़ोड़ की गई, घटना मंगलवार की दोपहर 11 से 12 बजे के बीच की है, प्रतिष्ठान संचालक दुर्गेश सिंह कचेर द्वारा उक्त मामले की शिकायत मंगलवार को ही कोतवाली में दी गई थी, लेकिन संतोषजनक कार्यवाही न होने के कारण बुधवार को पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपते हुए मामले की जांच व कार्यवाही की मांग की है।
यह लिखा शिकायत में
पीडि़त दुर्गेश सिंह राठौर ने शिकायत में उल्लेख किया कि वह सरदार वल्लभ भाई पटेल परिसर में दुकान संचालित करता है, मंगलवार की दोपहर एक अमन नामक व्यक्ति व एक अन्य व्यक्ति जिसे वह नहीं जानता, दोनों व्यक्ति पुलिस कर्मचारी है, दोनों के चेहरे वह जानता है, लेकिन पूरा नाम, पद व पता नहीं जानता, इनके द्वारा दुकान से सामान खरीदा गया और उस पर मोल भाव किया गया, जब दुकानदार ने कीमत कम करने से इंकार किया तो फर्जी रिपोर्ट लिखकर थाने में डाल देने की धमकी दी गई और दुकान में मारपीट की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *