शनिवार को आयेंगे कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी, होगी रायशुमारी
(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने बताया कि कल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से शहडोल लोकसभा प्रभारी अब्दुल हन्नान का कांग्रेस भवन में आगमन होगा, जहां वे दोपहर 12: 30 बजे से 2:00 बजे तक जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे, चर्चा का विषय 8 फरवरी को अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भोपाल यात्रा को लेकर है। इस बैठक में इस बात पर भी विचार-विमर्श होगा कि प्रत्येक ब्लॉक से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान बंधु भोपाल पहुंचें। श्री आजाद ने बताया कि प्रभारी हन्नान जयसिंहनगर और जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों से लोकसभा चुनाव जीतने के बारे में रायशुमारी भी करेंगे, श्री हन्नान से जिला कांग्रेस के पदाधिकारी ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं मंडलम पदाधिकारी अपनी राय व्यक्त कर सकते हैं, इसके साथ ही ब्यौहारी में भी लोकसभा प्रभारी श्री हन्नान और कौशल्या गोटिया के नेतृत्व व मार्गदर्शन में बैठक का आयोजन किया जाना है, जिसमें लोकसभा चुनावों को लेकर रायशुमारी व विचार-विमर्श किये जायेंगे।