24 घंटों के भीतर हुआ चोरी का खुलासा

0

( शुभम तिवारी+7879308359)
शहडोल। सोहागपुर पुलिस ने घर में चोरी करने के प्रयास से घुसे दो चोरों को 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, गिरफ्त मे आया एक आरोपी धनपुरी थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती का रहने वाला धर्मेन्द्र वर्मन पिता भागवत वर्मन उम्र 24 वर्ष और दूसरा बुढ़ार थाना क्षेत्र के सरईकांपा का राजसुजान वर्मा पिता रामखेलवान वर्मा उम्र 19 वर्ष है, आरोपियों के पास से पुलिस ने ताला तोडऩे के औजार , पेचकश, हथौड़ी व लोहे की राड भी जब्त की है, थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि बुधवार को कुदरी रोड बलपुरवा में रहने वाले वीरेश कुमार श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रात्रि में दो अज्ञात चोर ताला तोड़कर सामान चोरी करने का किया था, जिस पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया, जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक ए.के. तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक राकेश बागरी, नागेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक प्रताप सिंह, भरत सिंह, आरक्षक राजेन्द्र सिंह, निखिल श्रीवास्तव, हीरालाल चौहान, दिनेश केवट, तरूण गवले कुमार की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed