3 दिन से लापता युवक की कुएं में मिली लाश
(रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
जयसिंहनगर। क्षेत्र में रविवार से हुए लापता युवक की लाश कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई, घटना के संबंध में बताया गया कि महेंद्र कुमार प्रजापति पिता प्यारे लाल प्रजापति उम्र 25 वर्ष निवासी पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे शहडोल अपने मामा के यहां कार्यक्रम में जयसिंहनगर गया था, जो 3 फरवरी को रात्रि 11: 30 बजे से लापता था, जिसकी जानकारी मृतक के पिता प्यारे लाल प्रजापति द्वारा थाना में दी, 6 फरवरी को महेंद्र प्रजापति की लाश वार्ड नंबर 5 के कुएं में सुबह 7:00 बजे देखने के बाद इसकी जानकारी मृतक के पिता सहित पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कुएं से निकलवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महेन्द्र के शरीर पर किसी भी प्रकार का निशान नहीं है, साथ ही उसके पास रखा सामान भी उसी के पास से मिला, मौत के कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद हो पायेगा।