8 वर्षाे से फरार नटवरलाल गिरफ्तार, पुलिसकर्मी होंगे पुरूस्कृत
(Shubham Tiwari-8770354184)
शहडोल। बीते 8 वर्षाे से लगातार फरार चल रहे अमोल सिंह पिता शंभू सिंह निवासी जोधपुर को शहडोल पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, अमोल सिंह के ऊपर धोखाधड़ी सहित चेक बाउंस के 5 मामले पंजीबद्ध हैं, आरोपी की लंबे अर्से से तलाश की जा रही थी, उक्त आरोपी को सायबर सेल व पुलिस अधीक्षक तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित की गई टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है, उक्त टीम में उपनिरीक्षक एम.पी. अहिरवार, कुंदन मनेश्वर, रजनीश तिवारी, विमल मिश्रा, निर्मल, हरेन्द्र सिंह, अमर सिंह की मुख्य भूमिका होने के कारण पुलिस अधीक्षक ने इन्हें पुरूस्कृत करने की भी घोषणा की है।
राजेन्द्रग्राम से पकड़ाया आरोपी
पुलिस सूत्रों के अनुसार अमोल सिंह बीते 8 वर्षाे से लगातार पुलिस की नजर बचाकर फरार रहा, कथित आरोपी द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर वर्ष 2011 में धोखाधड़ी की गई थी, शिकायत के बाद उसके खिलाफ 420, 467, 468 के अलावा दो अन्य प्राथमिकी 420,294, 506 तथा 3 (1) (10) एसटीएससी के साथ ही दो अन्य चेक बाउंस के परिवाद के मामले दर्ज थे।