80 नग कोरेक्स सहित आरोपी धराया

( शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। सोहागपुर पुलिस को युवक के पास से कोरेक्स की सूचना मिलने पर कार्यवाही करते हुए पुलिस को 80 नग कोरेक्स की सीसी जब्त करने में सफलता प्राप्त हुई, गुरूवार की दोपहर आरोपी अजय गुप्ता पिता राम भगत गुप्ता उम्र 43 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 16 मानपुर जिला उमरिया के कब्जे से 80 नग नशीली दवाई कोरेक्स को जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार 29 दिसम्बर 2018 को ग्राम जमुई में मुखबिर की सूचना पर आरोपी गेंद लाल उर्फ ज्ञानू जयसवाल के कब्जे से नशीली दवाइयां जप्त की गई थी, आरोपी द्वारा उक्त दवाइयां मानपुर में अजय मेडिकल स्टोर से लाना बताया गया था, जिसके आधार पर रेड कार्रवाई की जाकर कोरेक्स जप्त की गई है, पुलिस ने धारा 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम में तहत कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया है, उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी विकास सिंह, उप निरीक्षक संजीव उइके, सउनि राकेश बागरी, सउनि नागेंद्र सिंह, आरक्षक निखिल श्रीवास्तव की भूमिका रही ।