नेकर में नंगे पैर 8 बदमाशों ने बंधक बनाकर की लाखों की लूट, कोतवाली से महज 1 किलोमीटर दूर की घटना

आधी रात लगभग 2:00 बजे के आसपास 8 अज्ञात युवकों ने घर में प्रवेश किया घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में उनके फुटेज भी सामने आए हैं जिसमें 8 बदमाश चेहरे पर गमछा बांधे हुए और नंगे पैर नेकर पहने हुए आते नजर आ रहे हैं रितेश और उसकी मां ने बताया कि रात में उन्होंने गेट तोड़कर घर में प्रवेश किया और घर के अंदर खिड़की के पास सो रहे रितेश के चेहरे पर पहले स्प्रे डाली जिससे वह बेहोश हो गया और यहीं से उन्होंने घर में प्रवेश किया अंदर रितेश की मां पूनम के साथ गंभीर मारपीट की उसके शरीर के कई हिस्सों में चोट आई और उसे वही बांध दिया घर में रखे सोने- चांदी के जेवरात और नगदी लगभग 500000रुपये अनुमानित बताया गया है जिसे लेकर बदमाश वहां से भाग निकले यही नहीं घर में एक पालतू कुत्ता भी था जिसे भी बदमाशों ने मारा रात लगभग 2 बजे के बाद हुई घटना के उपरांत रितेश आधी रात को ही बदहवास दौड़ता-दौड़ता कोतवाली पहुंचा।
रितेश ने बताया कि रात लगभग 2:30 बजे वह किसी तरह कोतवाली पहुंचा और उसकी जानकारी दी आधी रात को ही 12 पुलिसकर्मी आए थे लेकिन फिर वापस लौट गए सुबह तक पीड़ित परिवार दहशत के साए में था आज सुबह मंगलवार को 8:00 बजे के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उनके बयान आदि लिए जा रहे हैं इस अंदर में अभी पुलिस की तरफ से कोई भी जानकारी या प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है पुलिस अभी पीड़ितों के बयान ले रही है और इसके बाद मामला दर्ज कर जांच कार्यवाही आगे बढ़ाई जाने की संभावना है।