श्रेय लेने की होड़ में बिसाहू – सुनील आमने-सामने
मामला कोतमा के नपा क्षेत्र में 14 करोड़ के निर्माण कार्यों के भूमि पूजन का
मंच पर ही भड़क गए सुनील,कहा-यह जनता का अपमान
(नियामुद्दीन अली)
अनूपपुर। जिले के कोतमा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 14 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन हुआ, जिसका शुभारंभ आज कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह के द्वारा किया गया , हालांकि जिला प्रशासन और नगर पालिका के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिसाहूलाल सिंह को और कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती हिमाद्री सिंह क्षेत्रीय सांसद से कराई गई, इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सुनील सराफ को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन भूमि पूजन और शुभारंभ के विभिन्न पट्टिकाओं पर स्थानीय विधायक का नाम न होना और उसे मंच पर उचित सम्मान न देने के कारण सुनील सर आप मंच पर ही भड़क गए ।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं मंत्री के अलावा कलेक्टर को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई ,यह वीडियो दिनभर पूरे जिले में वायरल होता रहा और लोगों की प्रतिक्रिया सामने आती रही, सुनील सराफ ने आरोप लगाया कि जिन कार्यों का श्रेय आज बिसाहूलाल सिंह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष तथा कोतमा विधानसभा से चुनाव हार चुके दिलीप जायसवाल आदि मंचासीन हो कर ले रहे हैं और पत्थरों में अपने नाम लिखवा रहे हैं।
दरअसल कांग्रेस की सरकार के दौरान यह निर्माण कार्यों की स्वीकृति उनकी पहल पर ही की गई थी और उस दौरान खुद कलेक्टर और बिसाहूलाल आदि भी उस समय उपस्थित थे जब इन कार्यों की स्वीकृति सुनील सराफ के द्वारा कराई गई थी, लेकिन आज जब कार्यों का शुभारंभ हो रहा है तब पूरा श्रेय भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता लेने पर तुले हुए हैं यह स्थानीय जनता के साथ छलावा है।
वहीं दूसरी ओर बिसाहूलाल सिंह ने भी इसमें अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और उन्होंने बीते दिनों सुनील सराफ के ऊपर हुए हमले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसे कुकर्म न करें जिससे रात में कोई मारपीट करें।