पेट्रोल पंप व गैस एजेंसियों सहित 19 प्रतिष्ठानो पर कलेक्टर की कार्यवाही
19 प्रतिष्ठानों में कलेक्टर ने लगाया 1 लाख 65 हजार रूपये का अर्थदण्ड
शहडोल । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानो द्वारा किये जा रहे नीले कैरोसीन के दुरूपयोग को रोकने तथा पेट्रोल पंप एवं गैस एंजेन्सियो द्वारा अनियमितता किये जाने पर 19 प्रकरणो में 1 लाख 65 हजार रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है तथा जप्त शुदा सामग्री को राजसात करने के आदेश जारी किये गए है।
इन पर हुई कार्यवाही
जारी आदेश में नीले रंग के कैरोसीन के दुरूपयोग करने पर मनोज कुमार कुशवाहा निवासी धनपुरी को 5 हजार रूपये, इमरान खान पिता शेख छेददी निवासी अजीज गंज जबलपुर को 20 हजार रूपये, कैलाश तिवारी पिता रामलखन तिवारी को 20 हजार रूपये, सत्यनारायण चतुर्वेदी पिता रामसनेही चतुर्वेदी निवासी बरकछ को 10 हजार रूपये, ओम सॉई रेस्टोरेंट के अमित गुप्ता व अनिल गुप्ता आत्मज राकेश गुप्ता गल्ला मंण्डी शहडोल 10 हजार रूपये, सहकारी उपभोक्ता भण्डार धनपुरी के अरविन्द कुमार सिंह व कार्यकारी प्रबंधक राजकुमार यादव को गैस की अनियमितता पर 10 हजार रूपये, तरूणेन्द्र शर्मा सरकार फिलिंग स्टेशन शहडोल को पेट्रोल की अनियमितता पर 10 हजार रूपये, श्रेया भारत गैस एजेंसी गोहपारू को गैस अनियमिता पर 10 हजार रूपये, आंनद फिलिंग स्टेशन ब्यौहारी के आनंद शुक्ला को पेंट्रोल अनियमिता पर 10 हजार रूपये, गुप्ता फिलिंग स्टेशन ब्यौहारी के दिलीप गुप्ता को पेट्रोल अनियमिता पर 10 हजार रूपये, बुड़वा सर्विस स्टेषन ब्यौहारी के हर्ष सिंह व साधूराम मिश्रा को पेट्रोल अनियमिता पर 10 हजार रूपये, गोपीराम प्रेमकुमार पेट्रोल पंप शहडोल के अशोक कुमार सिंघानिया को पेट्रोल अनियमिता पर 10 हजार रूपये, दुर्गेश चौधरी इंडियन स्पाईसी शहडोल को घरेलू गैस दुरूपयोग पर जब्त शुदा सामग्री राजसात, नमृता द्विवेदी फिलिंग पेट्रोल पंप जयसिंहनगर के दो प्रकरणो में अनियमितता पर जब्त शुदा सामग्री राजसात, वैभव रेस्टोरेंट जयसिहनगर के राजेन्द्र कुमार द्विवेदी को नीले कैरोसीन के दुरूपयोग पर 5 हजार रूपये व जप्त कैरोसीन राजसात करने, रामगोपाल गुप्ता एवं अमित गुप्ता ग्राम रूपौला शहडोल को नीले रंग के कैरोसीन के दुरूपयोग करने पर 5 हजार रूपये एवं जब्त कैरोसीन राजसात करने, गुडडू तिवारी रामसेवक यादव नवलपुर को नीले कैरोसीन का दुरूपयोग करने पर 10 हजार रूपये व जप्त कैरोसीन राजसात करने तथा सहकारी उपभोक्ता भण्डार धनपुरी के अरविन्द कुमार सिंह व प्रबंधक राजकुमार यादव को गैस अनियमिता करने पर 10 हजार रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है।