सरकारी स्कूल की छात्रा को जिले में टॉप करने पर पार्षद द्वारा स्मार्ट फोन किया गया भेंट कटनी।
सरकारी स्कूल की छात्रा को जिले में टॉप करने पर पार्षद द्वारा स्मार्ट फोन किया गया भेंट
कटनी। वरिष्ठ पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट मौसूफ बिट्टू एवम पार्षद प्रियंका पैरवी बिट्टू द्वारा अपने क्षेत्र में आने वाले समस्त सरकारी स्कूलों में यह घोषणा करके रखी गई है कि जो भी छात्र-छात्रा पूरे जिले में परीक्षा परिणाम में टॉप करेंगे उनको पार्षद दंपत्ति अपने ओर से स्मार्ट मोबाइल प्रदाय करेंगे गत दिनों पुरवार पुत्री शाला की छात्रा कुमारी किरण आरख ने पूरे जिले में टॉप करते हुए पूरे नगर का और शाला परिवार का मान- सम्मान बढ़ाया जिस पर अपने वचन पर प्रतिबध रहते हुए पार्षद दंपत्ति द्वारा छात्रा को स्मार्ट मोबाइल फोन भेंट किया गया। भेंट स्वरुप स्मार्ट मोबाइल फोन को प्राप्त कर बच्ची की खुशी का ठिकाना ही नहीं था छात्रा ने पार्षद दंपत्ति की भूरी भूरी प्रशंसा की।