लापता युवक की पेड़ से लटकी मिली लाश,गांव में फैली सनसनी
शहडोल ।घर से लापता हुए युवक की तलाश ने आखिरकार बड़ी घटना का रूप ले ही लिया है। संभागीय मुख्यालय से सटे ग्राम शाहपुर जिला उमरिया के निवासी सत्येंद्र कुमार गौतम पिता ओंकार गौतम उम्र 21 वर्ष की लाश मालाचुआ के जंगल में लटकती मिली है 16 दिसंबर की सुबह से ही घर से नाराज होकर निकले युवक का पता सांची करते थक हार कर आखिरकार परिजनों ने 17 दिसंबर को इसकी सूचना पाली थाना में की गई थी। जहां 4 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका वही आज सुबह बकरी चराने वाले ने मालाचुआ के जंगल में सड़क से 500 मीटर दूरी पर एक बरा के पेड़ में इस की लाश लटकती देखी गई इसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई वही जानकारी लगते ही परिजनों को लगी जहां घटनास्थल पर ग्रामीण की भीड़ मौजूद हो गई व परिजन भी पहुच गए हैं जहां इसकी सूचना भी पाली थाना के प्रभारी को दे दी गई है जल्दी घटनास्थल पर पाली थाने का स्टॉप पहुंचकर आगे की कार्यवाही करेगा सूत्रों के अनुसार पेड़ में लटकी लाश को लगभग काफी दिन हो चुके हैं जिससे उसके शरीर नीला पड़ गया है बहरहाल यह हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच पड़ताल पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।