ABVP का नगर निगम में प्रदर्शन :-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नें प्रतिमा के सामने बैनर लगा कर विरांगनाओं एंव महापुरूषों का अपमान करने संबंधी सहित अन्य समस्याओं कों लेकर किया प्रदर्शन दिया ज्ञापन

ABVP का नगर निगम में प्रदर्शन :-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नें प्रतिमा के सामने बैनर लगा कर विरांगनाओं एंव महापुरूषों का अपमान करने संबंधी सहित अन्य समस्याओं कों लेकर किया प्रदर्शन दिया ज्ञापन
कटनी ॥ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, महाकोशल जिला कटनी इकाई द्वारा नगर निगम द्वारा चल रही अनियमित्ताओ एंव व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए निगम कार्यालय में महापौर के नाम ज्ञापन सौंप प्रदर्शन कर नारेबाजी की । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नें ज्ञापन में उल्लेख किया है कि कटनी नगर में एक ही विरांगना की प्रतिमा है उसे भी हम अच्छे से ना संरक्षण दे पा रहे हैं और ना ही उसकी समय पर साफ- सफाई और पुताई हो रही है विगत दिवस विद्यार्थी परिषद के द्वारा साफ सफाई की गई थी। प्रतिमा के सामने बैनर लगा कर विरांगनाओं एंव महापुरूषों का अपमान किया जा रहा है।
नगर निगम से मिशिन चौक तक का जो मुख्य मार्ग है। उसमें रोड किनारे फुल्की चाट, मास अंडे कि जो दुकानें लगती हैं। उसमें कन्या महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राएं प्रभावित हो रही हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नें मांग की है कि मार्ग सकरा होने के नाते रोड के किनारे से अतिक्रमण हटाया जाए हटाया जाये। पूर्व में संत रविदास तिराहा में बस स्टोपेज तो हैं लेकिन यात्रियों के बैठने और ठहरने कि व्यवस्था नहीं है। छात्र परिषद नें मांग की है कि संत रविदास तिराहा जो कि मुख्य मार्ग है। जहां से लगभग 90 प्रतिशत बसों का आवागमन होता है। वहां पर बस स्टोपेज और बैठने की व्यवस्था कराई जाये।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नें ज्ञापन में नगर निगम को 10 दिनों का समय देते हुए मांग की है कि अगर दस दिनो में मांगे पूरी नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जवाबदेही निगम प्रशासन की होंगी ।