पुलिस कंट्रोल रूम में सम्पन्न जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक.जिले के धर्मगुरूओं,संभ्रांत नागरिकों के साथ पत्रकार गण रहे उपस्थित.शांति सद्भावना भाईचारे से त्योहारों मानने की अपील

पुलिस कंट्रोल रूम में सम्पन्न जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक.जिले के धर्मगुरूओं,संभ्रांत नागरिकों के साथ पत्रकार गण रहे उपस्थित.शांति सद्भावना भाईचारे से त्योहारों मानने की अपील
कटनी ॥ आगामी त्यौहार गणेशउत्सव एवं ईद-मिलाद-उन-नबी को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस नियंत्रण कक्ष कटनी में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से गणेश उत्सव के दौरान गणेश पण्डालों के द्वारा यातायात बाधित न हो, गणेश पण्डालों में आग एवं विद्युत से सुरक्षा पर्याप्त व्यवस्था किये जाने, गणेश पण्डालों में निर्धारित समयावधि व निर्धारित वाल्यूम में गाने बजाये जाने, गणेश पण्डलों एवं विसर्जन जुलूस के दौरान भड़काउ एवं उत्तेजक गाने न बजाये जाने, गणेश पण्डालों में आयोजन समिति के सदस्यों के नाम व नंबर का बोर्ड लगवाये जाने, बारिश के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पण्डालों के मंच एवं पण्डाल अधिक मजबूत बनाये जाने, गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान मार्ग में व्यवधान उत्पन्न करने वाले विद्युत तारों को व्यवस्थित किये जाने, गणेश प्रतिमा विसर्जन घाटों पर लाईट एवं सुरक्षा की व्यवस्था किये जाने, गणेश प्रतिमा विसर्जन एवं मिलाद-उन-नबी जुलूस का समय अलग-अलग निर्धारित किये जाने, त्यौहारों के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द्र एवं आपसी भाईचारा बनाये रखने सहित अन्य विषयों के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने कहा कि, हम सब मिलकर यह प्रयास करें कि आगामी त्यौहार भी कटनी की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप शांति के साथ मने। जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे, यह हम सबकी संयुक्त जिम्मेदारी है। शांति समिति के सदस्य अपनी सक्रिय सहभागिता निभाए। पुलिस और प्रशासन द्वारा भी सीधा संवाद आमजन से रखा जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया ने कहा कि, कटनी ध्वनि प्रदूषण रहित शहर भी बने। इसके लिए हम सब मिलकर जागरूकता अभियान जन आंदोलन के रूप में चलाए। उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण समाप्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पूरा पालन कराया जाएगा।
बैठक में राजा जगवानी कार्यवाहक शहर कांग्रेस अध्यक्ष कटनी, देवानंद आसरानी, शैलेष श्रीवास्तव, प्रदीप द्विवेदी अध्यक्ष महाकाल सरकार सेवा समिति, कामता सिंह, मारूफ अहमद हनफी, हाजी अब्दुल कादिर उर्फ मुन्ना भाईजान, गुलाम ख्वाजा नियाजी, आरिफ तनवीर, नबाव हुसैन, मोहम्मद वासिम रजा, पुलिस अधीक्षक, अति.पुलिस अधीक्षक , नगर पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी कोतवाली, माधवनगर, कुठला, रंगनाथनगर एवं एनकेजे सहित अन्य की उपस्थित रही ।