बरगवां औद्योगिक क्षेत्र प्लास्टिक गुड्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

0

बरगवां औद्योगिक क्षेत्र प्लास्टिक गुड्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी


कटनी॥ बरगवां औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक प्लास्टिक गुड्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट फैक्ट्री में लगी आग नें विकराल रूप धारण तांडव मचाया आग बुझाने के कार्य में कुल 11 फायर ब्रिगेड लगीं हुई थी। इनमें नगरनिगम की 5,ACCकैमोर की 2और OFK फैक्ट्री, बरही, विजयराघवगढ़ व सिहोरा की 1-1फायर ब्रिगेड वाहन शामिल हैं। आग लगने की खबर के बाद लोग जान बचाकर भागते नजर आए, आसपास स्थित फैक्ट्रियों के कर्मचारी भी बाहर निकल आए । आग में फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई कर आग बुझाने के प्रयास जारी रखा गया । मौके पर कलेक्टर अवि प्रसाद और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे साथ ही विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल भी हैं मौके पर मौजूद रहे। आग पर काबू पाने के लिए 7 फायर ब्रिगेड वाहन आग को नियंत्रित करने में लगी है जिसके बाद नगर पालिका सिहोरा की फायर ब्रिगेड भी घटना स्थल पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर आग बुझाने के कार्य में कुल 11फायर ब्रिगेड लगीं हैं। इनमें नगरनिगम की 5,ACCकैमोर की 2और OFK फैक्ट्री, बरही, विजयराघवगढ़ व सिहोरा की 1-1फायर ब्रिगेड वाहन शामिल रही काफ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार कटनी जिले के बरगवां क्षेत्र में स्थित गुरु नानक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी है, आग का कारण अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन संभवता आग शार्ट सर्किट से लगने की संभावना जताई जा रही है, आग के कारण फैक्ट्री में रखा कच्चा और पक्का सभी तरह का माल जलकर खाक हो गया है, फिलहाल नुकसान का आंकलन नहीं किया गया है। आगजनी की चपेट में आने से कई मशीनों सहित प्लास्टिक का सामान जलकर खाक हो गया है।

बरगवां औद्योगिक क्षेत्र प्लास्टिक गुड्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह 9 बजे अचानक आग लग गई। फैक्ट्री के आसपास मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी और फैक्ट्री मालिक को भी बताया। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने का प्रयास करती रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार फैक्ट्री सतनाम पॉलीमर और गुरुनानक क्रॉकरी वालों की बताई जा रही है। जो लगभग 10 हजार वर्ग फुट जगह पर बनी हुई है। उसके दूसरे मंजिला पर सुबह छह बजे मशीन चालू करने पहुंचे कर्मियों ने आग का धुआं निकलते देखा। उन्होंने तुरंत संचालक ओम सचदेवा को सूचना दी। उसके बाद मौके पर दमकल की एकाएक कई गाड़ियों का आना शुरू हो गया। लेकिन तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी। आग पर नियंत्रण पाने के लिए क्रेन की मदद से दूसरी मंजिला की दीवार के कई हिस्सों को तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया गया । मौके पर पहुंचे कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि माधवनगर के इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग की जानकारी मिली थी। फौरन आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं हैं, जिससे आग पर काबू पाया जा रहा है। हालांकि आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है। विधायक संदीप जायसवाल के मुताबिक, आग बुझाने के लिए बरही, कैमोर, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री और एसीसी सहित दमकल की गाड़ियों से लगातार पानी लाकर आग बुझाने का काम करती रही ॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *