कपड़े के गोदाम में लगी आग,पुलिस की सक्रियता से टला बड़ा हादसा

0

कपड़े के गोदाम में लगी आग,पुलिस की सक्रियता से टला बड़ा हादसा
कटनी।। कंपनी में पुलिस की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस को सूचना मिली कि केजी चौदहा पेट्रोल पंप के पास में एक मकान में से धुआं निकल रहा है पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और धुएं की बढ़ती हुई मात्रा को देखकर, फायर ब्रिगेड को एवं कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके अलावा गोदाम के मालिक को सूचना दी और शटर का ताला तोड़कर आसपास खड़े लोगों के सहयोग से माल को सुरक्षित बाहर निकलने का काम शुरू किया गया। पेट्रोल पंप के बाजू में स्थित इस गोदाम में लगी आग से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई पड़ोस के एक मकान को तत्काल खाली करवाया गया। आग जब बढ़ गई तो मकान के पीछे की दीवाल को तोड़ना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कुठला क्षेत्र में पन्ना तिराहा से आगे एसबीआई बैंक की लमतरा शाखा के ठीक बगल से आई एस कार्गो कंपनी एवं साईंकृपा ट्रांसपोर्ट के द्वारा गोदाम बनाया गया है इस गोदाम में कपड़े रखे हुए थे जिसमें अंडरगारमेंट एवं बच्चों के फ्रॉक आदि थे। सबसे खास बात यह है थी कि पेट्रोल पंप के पड़ोस में आग लगी थी। जिसे फायर ब्रिगेड की एवं पुलिस टीम द्वारा बुझाया गया। पुलिस की तत्परता से न सिर्फ एक बड़ा हादसा टला बल्कि लाखों का माल स्वाहा होने से भी बच गया। जिस मकान में आग लगी वह मकान लखन साहू जी की संपत्ति है और ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक सुनील हसीजा निवासी समदड़िया सिटी माधव नगर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed