तांगा स्टैंड, सिंधी स्कूल के पास हास्पिटल लाइन में जुआ खेलते आधा दर्जन से अधिक जुआरी गिरफ्तार

0

तांगा स्टैंड, सिंधी स्कूल के पास हास्पिटल लाइन में जुआ खेलते आधा दर्जन से अधिक जुआरी गिरफ्तार
कटनी।। थाना माधवनगर पुलिस ने अवैध रूप से संचालित तीन जुआ फड़ों पर दबिश देकर आठ जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है। थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर और उनकी टीम ने इस कार्यवाही को सफलता पूर्वक अंजाम दिया। इस संबंध मे जानकारी के अनुसार 13/14 सितंबर 2024 की मध्य रात्रि को माधवनगर थाना क्षेत्र के तांगा स्टैंड, सिंधी स्कूल के पास हास्पिटल लाइन में अवैध रूप से संचालित तीन जुआ फड़ों की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई। तत्काल पुलिस टीम का गठन कर तीनों स्थानों पर अलग अलग स्थानों पर छापेमारी की गई, जहां से आठ जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। जिसमे सतीष वंशकार पिता धनीराम वंशकार, उम्र 31 वर्ष, निवासी अमीरगंज, थाना माधवनगर, रामस्वरूप बर्मन पिता भीमदयाल बर्मन, उम्र 42 वर्ष, निवासी राबर्ट लाइन,सनी उर्फ सुनील पिता प्रीतम दास भगतानी, उम्र 28 वर्ष, निवासी हास्पिटल लाइन,राकेश उर्फ गिल्टू पिता स्व. कन्हैया लाल पमनानी, उम्र 39 वर्ष, निवासी हास्पिटल लाइन, थाना माधवनगर ,दिनेश उर्फ गोलू पिता जेठानंद चेलानी, उम्र 21 वर्ष, निवासी खैबर लाइन, थाना माधवनगर,भरत पिता घनश्याम दास कुकरेजा, उम्र 27 वर्ष, निवासी खैबर लाइन, थाना माधवनगर,राकेश पिता श्यामलाल चाँदवानी, उम्र 27 वर्ष, निवासी हास्पिटल लाइन, थाना माधवनगर,रवी पिता गुलाब राय बजाज, उम्र 30 वर्ष, निवासी खैबर लाइन, थाना माधवनगर कों गिरफ्तार कर उनके पास से पुलिस नें 2190 रूपये नगद,52 ताश के पत्ते तीन गड्डी जब्त की है। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर, प्र.आर. श्रीकांत सेन, नीलेन्द्र गौतम, दानबहादुर सिंह परस्ते, आरक्षक दिग्गविजय पाण्डेय, बृज किशोर, आदर्श, महेश, रणविजय, रामचरण ने इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण और सराहनीय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *