आईटी सेल कांग्रेस ने की जरूरतमंद परिवार की मदद
शहडोल। कांग्रेस आईटी सेल के द्वारा एक जरूरतमंद बुजुर्ग की मदद की गई। जिलाध्यक्ष सबी खान बंटी के नेतृत्व में मत्स्य विभाग के सामने सब्जी का ठेला लगाने वाले दीना प्रसाद सोंधिया नामक बुजुर्ग को राशन किट मुहैया कराया गया। जिसमें 25 किलो चावल, 20 किलो आटा, अरहर दाल, तेल, साबुन सहित घरेलू उपयोग की चीजें आईटी सेल कांग्रेस द्वारा मुहैया कराकर कर एक जरूरतमंद परिवार की मदद की गई। इस सराहनीय कार्य को लेकर लोगों ने प्रशंसा व्यक्त की है। इस कार्य में राजेश यादव आबिद खान, जिला प्रवक्ता हुसैन अली, दिलीप सोनी, सोहेल खान, रवि शर्मा, वसीम खान, जुनैद खान एवं आईटी सेल के लोगों का योगदान रहा।