रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में लिवर प्रत्यारोपण की सुविधाएं

0

शहडोल। डॉ. अजित मिश्रा प्रदेश के एकमात्र एवं प्रथम एमसीएच गैस्ट्रो एवं लिवर प्रत्यारोपण सर्जन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में अब तक 27 लिवर प्रत्यारोपण किया गया, जिसमें 9 बच्चों का लिवर प्रत्यारोपण किया गया, 4 कैडेवरिक लिवर प्रत्यारोपण किया गया, इसमें सबसे महत्वपूर्व प्रतिशत मृत्यु दर है। जटिल लिवर के कैंसर, पेनक्रियाज के कैंसर का इलाज किया जा रहा है। प्रदेश अत्याधुनिक तकनीक जैसे 3डी, लेपेरोस्कोपिक एवं रोबोटिक द्वारा सूक्ष्म चीरे से जटिल आहार नली, आमाशय, पित्त की थैली, बड़ी आंत एवं छोटी आंत के कैंसर का सफल इलाज किया जा रहा है। शहडोल एवं आस-पास के लोग इस प्रकार की सुविधा का लाभ ले सकते है। यहां बच्चों एवं व्यस्कों के लिवर प्रत्यारोपण के लिए संपूर्ण विशेषज्ञों की टीम मौजूद है, साथ ही अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लिवर प्रत्यारोपण सर्जन, एनेस्थियेटिस्ट, इंटेसिविस्ट एवं फिजिशियंस की टीम भी है, प्रत्यारोपण मरीज के लिए अलग ऑपरेशन थियेटर, आई.सी.यू., कमरे एवं वार्ड उपलब्ध है, ऑपरेशन से पहले एवं ऑपरेशन के बाद की देखभाल के लिए अलग से प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ की सुविधा भी उपलब्ध है। छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि संपूर्ण मध्यभारत में विश्वस्तरीय चिकित्सा एवं सर्जरी की अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल अपनी चिकित्सकीय सेवाओं में लगातार विस्तार करते जा रहे है, जिसके लिए लोग अभी तक मैट्रो शहर या विदेशो में इलाज कराने जाते हैं, उन्हें अब मैट्रो शहर या विदेशो में जाने की जरूरत नहीं, उन्हें सभी बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं रायपुर में ही प्राप्त हो रही है। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के मेडिकल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे जो 35 वर्षों से भी अधिक वर्षों के अनुभवी व कुशल सर्जन के रूप में विख्यात है, जिन्होंने अपने कठिन परिश्रमों व प्रयासों से रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल को श्रेष्ठ व विश्वस्तरीय हॉस्पिटल का स्थान दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *