परिवार नियोजन के दौरान महिला की मौत का मामला जांच में पहुंचे नायब तहसीलदार
सुनील यादव 9981248863
जिला अस्पताल में जारी है पोस्टमार्टम, कटनी नसबंदी कैम्प में महिला की मौत का मामला
कटनी।रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत बिलहरी में शनिवार को परिवार नियोजन के तहत आयोजित नसबंदी केंद्र में लापरवाही के दौरान एक महिला की मौत हो गई है। सिया बाई पति शिव कुमार चौरसिया उम्र 25 वर्ष निवासी बिलहरी नसबंदी ऑपरेशन कराने पहुंची थी। शाम को इंजेक्शन लगाते ही महिला की हालत बिगड़ गई थी, जिसे आनन-फानन में स्वास्थ्य महकमे ने जिला अस्पताल रेफर किया। जहां पर रात 8:15 बजे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद से परिजनों का भड़क उठा और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं
जांच के लिए पहुंचे दो नायब तहसीलदार परिजनों से की जा रही बातचीत
नायब तहसीलदार नायब रविन्द्र पटेल, नायब तहसीलदार बिलहरी प्रियंका नेताम, चौकी प्रभारी सेल्वाराज पिल्लई, अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। परिजनों का आरोप है कि लापरवाही से महिला की मौत हुई है कठोर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि घटना की पुनरावृत्ति न हो।