एसईसीएल महाप्रबंधक एस० नागाचारी ने लापरवाही बरतने पर सुरक्षाकर्मी को किया निलंबित
न्यामुद्दीन अली 9993839500
शहडोल जिले में इस समय एस०ई०सी०एल कोल माइंस में जब से एस ० नागाचारी ने महाप्रबंधक का पद संभाला है ।तब से सभी कोल माइंस में हड़कंप मचा हुआ है। और अपने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कार्मिक मजदूरों की खैर नहीं है। महाप्रबंधक द्वारा समय-समय पर अपने कार्य स्थल का दौरा करते रहते हैं। और लापरवाही बरतने वाले मजदूरों पर किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। गत दिवस एक बार फिर से महाप्रबंधक अपने दौरे पर सुबह अमलाई ओ०सी०एम गेट के पास सुरक्षाकर्मी को अपनी लापरवाही उस समय भारी पड़ गई जब कोयला से भरा एक हाइवा ट्रक गेट के सामने निकल कर जा रहा था। लेकिन उस पर त्रिपाल नहीं लगा था ।जबकि सभी सुरक्षाकर्मियों को महाप्रबंधक द्वारा स्पष्ट निर्देश है कि कोल माइंस गेट के सामने से बिना त्रिपाल लगे हुए ट्रक को बाहर न जाने दिया जाए। सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए यह एक बड़ा फरमान पहले से ही जारी है लेकिन सुरक्षाकर्मी घोर लापरवाही करते हुए न ही ट्रकों को चेक करते हैं, और ना उस पर ध्यान दिया जाता है, इस मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए बिना त्रिपाल के निकलने वाले ट्रक हो खुद महाप्रबंधक द्वारा रुकवाया गया। और स्थल पर सुरक्षा कर्मी को बुलाकर लापरवाही बरतने का कारण पूछा गया ।संतुष्टि जनक जवाब ना हो पाने के कारण महाप्रबंधक ने लापरवाही मानते हुए तत्काल मौके सेओ०सी०एम प्रबंधन को तत्काल संबंधित सुरक्षा कर्मी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद प्रबंधन द्वारा सुरक्षा कर्मी को निलंबित कर दिया गया।
शासन के नियमों को अनदेखी करने वालों पर होगी कार्यवाही -एस नागाचारी
ज्ञात हो कि शासन के नियमों के अनुसार सभी कोयला खदानों में कोयला भरकर जाने वाले वाहनों पर त्रिपाल लगाना जरूरी है ।लेकिन इसके बाद भी नियमों को दरकिनार कर खुलेआम कोयला भरकर ट्रक सड़कों पर दौड़ते हैं। लेकिन आज जिस तरह से इस लापरवाही पर महाप्रबंधक ने कार्यवाही की उस से हड़कंप की स्थिति दिख रही है। और अब आने वाले समय में कर्मचारियों के अलावा ट्रक चालक , एंबुलेंस चालक या अन्य प्रकार से प्राइवेट वाहन जो कि कोल माइंस में लगे हुए हैं, लेकिन अपने कर्तव्यों का पालन सही रूप से नहीं करते हैं ।उनके ऊपर भी बड़ी कार्यवाही हो सकती है।