अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश सचिव बने पंडित अमित हरिशंकर तिवारी
कटनी / अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेशाध्यक्ष पंडित पुष्पेंद्र मिश्रा जी ने
पंडित अमित हरिशंकर तिवारी को ब्राह्मण समाज का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है
पूर्व में श्री तिवारी संभागीय प्रभारी के पद पर पदस्थ थे इस दौरान उन्होंने समाज
और संगठन के लिए अपने कर्तव्यों का सक्रियता के साथ निर्वहन किया और संगठन
को मजबूती प्रदान की अमित तिवारी की सक्रियता को देखते हुए उन्हें अब प्रदेश सचिव
बनाया गया है उक्त नियुक्ति से युवा ब्राम्हण समाज में हर्ष की लहर है और उनके
शुभचिंतको ने बधाई प्रेषित की है बधाई देने वालो में जिलाध्यक्ष कटनी श्री पुरुषोत्तम गौतम
, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री मति मनीषा प्यासी , मोहित पाठक ,उपेंद्र त्रिपाठी ,नितेश तिवारी,अश्वनी प्यासी,विकाश दुबे , शुभम दुबे ,शुभम मिश्रा, अनूप तिवारी ,आकाश तिवारी ,जया तिवारी ,अलोक दुवे , आदि शामिल है|