05 चोरी में शामिल शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे ,1 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवर व अन्य सामग्री बरामद

0

शहडोल। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा ब्यौहारी अनुभाग के थानो की 10 जुलाई को समीक्षा की गई थी, उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी के लंबित मामलो की समीक्षा कर थाना प्रभारियो को विस्तृत निर्देश दिये गये थे। जिसके पालन में थाना ब्यौहारी द्वारा 25 जुलाई को 5 चोरियो का खुलासा किया गया। चोरी गये 1 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवर व अन्य सामग्री को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। फरियादी चिराग चंचलानी पिता शिवदास उम्र 17 वर्ष निवासी बनसुकली चौराहा ब्यौहारी के द्वारा 23 जुलाई को सूचना दी गई की, उसका परिवार घर से बाहर तीर्थ यात्रा पर चला गया था, इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा घर का ताला तोडक़र घर मे घुसकर 19 जुलाई से 21 जुलाई के मध्य चोरी कर ली गई है, रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम किया गया। आरोपी सुमित सेन को के कब्जे से चोरी गये मशरुका मे से 01 सोने की लाकेट, 02 नग सोने की गुरिया, 01 जोड़ी घुंघरु वाली चांदी का पायल, एक लकड़ी की बनी गुलक जिसके अन्दर पाँच एव दस रुपये का सिक्का रखा हुआ कीमती 930 रुपये, पान मसाला, सिगरेट आदि कुल कीमती 80000 रुपये की सामग्री बरामद की गई है।
चोरी का माल बरामद
फरियादी अभय चतुर्वेदी पिता मनोज चतुर्वेदी निवासी वार्ड क्रमांक 05 ब्यौहारी की रिपोर्ट पर से 29 मई को अज्ञात आरोपी के द्वारा उसके घर मे घुसकर चोरी की गई है , अपराध सदर कायम कर विवेचना की गई । चोरी गये मशरुका मे उक्त आरोपी के कब्जे से जेवरात एव घरेलू बर्तन कीमती करीबन 10000 रुपये की सामग्री बरामद की गई है । फरियादी राजेन्द्र सिंह बैस पिता भागवत प्रसाद बैस उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम सूखा की रिपोर्ट पर की उसके घर में 19 मई की रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला तोडक़र घुसकर एक मोबाईल एव नगदी रकम चोरी की गई है, कायमी की गई थी । अज्ञात आरोपी की पता रसी कर उक्त आरोपी सुमित सेन के कब्जे चोरी की गई नगदी रकम बरामद किया गया है। फरियादी दसई पाल पिता पितरा पाल उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम सूखा की अज्ञात व्यक्ति व्दारा घर मे ताला तोडक़र 05 मई की रात्रि मे घुसकर चोरी की गई है, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध 06 मई को अपराध सदर कायम कर विवेचना की गई । चोरी गई मशरूका मे से गिरफ्तार उक्त आरोपी के कब्जे से जेवरात, घरेलू बर्तन एवं 06 नग साड़ी कुल कीमती करीब 10000 रुपये का मशरुका बरामद किया गया है।
लगातार की जा रही थी तलाश
फरियादी अंकित गुप्ता पिता प्रदीप गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 08 ब्यौहारी की रिपोर्ट पर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर मे घुसकर घरेलू खाने पीने का समान चोरी किया गया है, फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना की गई, विवेचना के आधार पर उक्त आरोपी के मेमोरण्डम से चोरी किया गया घरेलू खाने पीने का समान कीमती करीबन 5000 रुपये का जप्त किया गया है । पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के पालन में ब्यौहारी पुलिस द्वारा चोरी के आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी। सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन किया गया, जिसमें एक आरोपी को चिन्हित कर उसकी पता-तलाश की गई, जो सुमित सेन उर्फ गोलू पिता सुखनंदन सेन निवासी ब्यौहारी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई। जिसमें उसने उक्त चोरियां करना स्वीकार किया। प्रकरण मे अन्य साथी आरोपी की तलाश जारी है। पूछताछ एवं थाना रिकार्ड के अवलोकन पर उक्त आरोपी को पूर्व में भी नकबजनी के प्रकरण मे जेल निरूद्ध किया जा चुका है। चोरी के खुलासा करने में थाना प्रभारी अरूण कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मोहन पड़वार, उपनिरीक्षक विजेन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक रणबहादुर सिह, नरेन्द्र उपाध्याय, आरक्षक अमृतलाल, गंगासागर गुप्ता की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *