05 साल के मासूम के हत्या का भालूमाड़ा पुलिस नें किया खुलासा

0

अजय नामदेव

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमति आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा अपराध क्र. 193/25 धारा 137(2),140(1), 103, 238 बीएनएस का प्रकरण फरियादी रामकलेश पिता स्व. दादूराम कोल निवासी तुलरा के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर 05 साल के मासूम अनुराग कोल के गुमने के संबंध में रिपोर्ट किया था जिसे तलाश हेतु हर संबंध प्रयास किये जाने पर पाया गया कि 08 मई को शादी में निमंत्रण ना देने से नाराज आरोपी नें 05 साल के नाबालिक बालक अनुराग कोल का अपहरण कर हत्या कर दो दिन तक अपने घर के पास छिपाकर रखना फिर फंसने के डर से रात्रि में घर ले जाकर पास के जंगल के गड्डे में डाल देने की घटना पर क्षेत्र में काफी सन्सनी और आम नागरिकों में काफ़ी रोष व्याप्त हुआ था जिस पर वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्ग दर्शन पर टीम बनाकर लगातार प्रयास करने पर प्रकरण का आरोपी सरजू कोल पिता स्व. संतलाल कोल उम्र 41 साल निवासी हनुमान दफाई वार्ड न 16 भालूमाड़ा द्वारा शादी में ना बुलाये जाने व निमंत्रण ना देने से नाराज होकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया था काफ़ी प्रयास के बाद गहनता से शादी में आये मेहमानों और संदेहियों से लगातार पूछताछ कर परिस्थिति जनसक्ष्य व भौतिक साक्ष्य के आधार पर आरोपी अपना जुर्म स्वीकार कर पश्चाताप कर रहा है। 03 जून को आरोपी सरजू कोल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed