भूमि पर कब्जा करने की शिकायत लेकर थाने पहुंचा दो पक्ष , लगाई न्याय की गुहार तिलक कॉलेज महाकौशल पुरम के पास स्थित वंशकार बस्ती का मामला

भूमि पर कब्जा करने की शिकायत लेकर थाने पहुंचा दो पक्ष , लगाई न्याय की गुहार
तिलक कॉलेज महाकौशल पुरम के पास स्थित वंशकार बस्ती का मामला
कटनी ॥ तिलक कॉलेज महाकौशल पुरम के पास स्थित वंशकार बस्ती के निवासी आज जमीन पर कब्जा करने की शिकायत कों लेकर कोतवाली थाने पहुचें थे जहॉ पर बस्ती वालों नें आरोप लगाया हैं की उनकी जमीन पर अन्य किसी के द्वारा जबरन कब्जा करने का प्रयास करते हुए खाली करने का आदेश दिया जा रहा हैं जिस पर वहा पर निवासरत वंशकार समाज के लोगों नें पुलिस कों शिकायती प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को तिलक कॉलेज के पास महाकौशल पुरम के पास स्थित वंशकार बस्ती के कुछ निवासी आज कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह से मिले। स्थानीय निवासियों ने बताया के द्वारा उनकी जमीन पर लकी सचदेवा के द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया गया हैं ।
वंशकार समाज के लोगों द्वारा प्रशासन से भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की हैं । पूरे मामलें में लकी सचदेवा से दूरभाष पर चर्चा की गई तों उन्होंने जानकारी में बताया की उक्त जमीन उनकी हैं जिसके संबंद्ध में समस्त दस्तावेज एसपी साहब और कोतवाली थाना प्रभारी कों दिए गए हैं जिसके संबंद्ध में जाँच की जा रही हैं वही कुछ रहवासियों कों भूमि खाली करने के लिए पैसा दिया जा चुका हैं । 57 वर्षीय निवासी शरमन वंशकार नें जानकारी में बताया कि कई पीढ़ियों से वें वहा पर निवासरत हैं लेकिन लकी सचदेवा के द्वारा जमीन खाली करने के लिए परेशान किया जा रहा हैं । वही एक वृध्द महिला नें बताया कि तीन से चार पीढ़ियों से जमीन पर काबिज हैं जिसके बाद जमीन कों खाली कराने की बात कही जा रही हैं जबकि नक्शा खसरा में वृध्द महिला का नाम हैं वही पैसा देने की बात कों भी निराधार बताया गया । 90 वर्षीय अति वृध्द नें बताया की 90 वर्ष की ऊमर हो गई पूरे जन्म से यही पर निवास कर रहे हैं आखों में छाले पड़ गए हैं और जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा हैं । पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों को थाने बुलाकर जमीन पर कब्जा करने संबंधी शिकायत के विषय में समझाइश दी गई, वही मामला राजस्व से जुड़ा होने के बाद माननीय न्यायालय की शरण लेने की बात कही गई ।